33 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर लगे दो नए ट्रांसफॉर्मर:300 कृषि कनेक्शन और 1800 घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
33 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर लगे दो नए ट्रांसफॉर्मर:300 कृषि कनेक्शन और 1800 घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

सरदारशहर : सरदारशहर के नैणासर सुमेरिया में 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर दो नए ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं। प्रत्येक ट्रांसफॉर्मर की क्षमता 5 मेगावाट है। इससे क्षेत्र की वर्षों पुरानी कम वोल्टेज की समस्या का समाधान हो गया है। इन ट्रांसफॉर्मर से 300 कृषि कनेक्शन और 1800 घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
सरपंच चमकौरी सिद्ध लालनाथ सिद्ध ने बताया कि नैणासर सुमेरिया के साथ भोजासर बड़ा, भाटवाला और बनियासर जैसे आसपास के गांवों को भी फायदा होगा। इन गांवों के 6 बिजली फीडर अब स्थिर वोल्टेज प्रदान करेंगे।
भानीपुरा के सहायक अभियंता संदीप पूनिया ने बताया कि नए ट्रांसफॉर्मर बड़ी संख्या में लोड संभाल सकते हैं। इससे आने वाले समय में क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू रहेगी। किसानों को मूंगफली और नरमे की फसल की सिंचाई में अब कोई परेशानी नहीं होगी।
कार्यक्रम में बिजली कर्मचारी विनोद नेहरा, राजकुमार सुथार, धनपत सुथार, हरिराम, रामरत्न सिहाग, बैगाराम सुथार समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।