पिलानी में मीडिया की भूमिका पर चर्चा:मेजर जनरल नायर बोले- व्यूज के लिए न्यूज न करें, निष्पक्ष रहें
पिलानी में मीडिया की भूमिका पर चर्चा:मेजर जनरल नायर बोले- व्यूज के लिए न्यूज न करें, निष्पक्ष रहें

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी प्रेस परिषद द्वारा मीडिया की जिम्मेदारीपूर्ण भूमिका पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर जनरल एसएस नायर थे। वरिष्ठ पत्रकार प्रभुशरण तिवाड़ी ने अध्यक्षता की। मेजर जनरल नायर ने डिजिटल युग में मीडिया की बढ़ती जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि देश में 350 से अधिक टीवी चैनल हैं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया संस्थानों की संख्या इससे भी अधिक है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। इसलिए निष्पक्ष पत्रकारिता जरूरी है।
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रभुशरण तिवाड़ी ने पिछले 50 वर्षों में मीडिया में आए बदलाव पर चर्चा की। उन्होंने पिलानी-चिड़ावा के जल संकट पर एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बिट्स पीआरओ विरेन्द्र सिंह निर्वाण, उप निदेशक घनश्याम सिंह गौड़ और प्रेस परिषद अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि थे। मूर्तिकार मातुराम वर्मा और शिक्षाविद शोभा वर्मा व शंकर दहिया ने भी डिजिटल युग में जिम्मेदार पत्रकारिता पर जोर दिया। डॉ. संजय शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में डॉ. हरी सिंह सांखला, हिन्दू क्रान्ति सेना के प्रदेशाध्यक्ष विकास डूमोली, कॉमरेड शंकर दहिया, नथमल स्वामी, पीथाराम जांगिड़, मोहम्मद इकबाल, डॉ मनोज जांगिड़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि और शिक्षाविद उपस्थित रहे।