युद्ध जैसी स्थिति में निजी डॉक्टर्स का बड़ा फैसला:डीबी अस्पताल में देंगे मुफ्त सेवाएं, अपने अस्पतालों में भी करेंगे निशुल्क इलाज
युद्ध जैसी स्थिति में निजी डॉक्टर्स का बड़ा फैसला:डीबी अस्पताल में देंगे मुफ्त सेवाएं, अपने अस्पतालों में भी करेंगे निशुल्क इलाज

चूरू : चूरू में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एयर स्ट्राइक के बाद युद्ध जैसी स्थिति से निपटने के लिए निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स ने महत्वपूर्ण पहल की है। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ. राहुल कस्वां ने कहा कि युद्ध की स्थिति में जब डीबी अस्पताल में बेड भर जाएंगे, तो वे अपने निजी अस्पतालों में मरीजों का मुफ्त इलाज करेंगे। साथ ही जरूरत पड़ने पर डीबी अस्पताल में भी अपनी सेवाएं देंगे।
डॉ. कस्वां ने कहा कि जब देश के सैनिक हमारी रक्षा के लिए युद्ध कर रहे हैं, तब वे भी देश सेवा के लिए तत्पर हैं। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. पुकार ने आईएमए के इस निर्णय पर संतोष व्यक्त किया। बैठक में डॉ. अरुण वर्मा, डॉ. महेश शर्मा, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. अभिषेक आर्य, डॉ. सुदर्शन आर्य, डॉ. प्रमोद अग्रवाल, अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी, अनिल शर्मा और रवि सेन सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।