[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस की राष्ट्रीय लोक अदालत में 99 मामलों का निपटारा:30 लाख रुपए के विवादों का समाधान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस की राष्ट्रीय लोक अदालत में 99 मामलों का निपटारा:30 लाख रुपए के विवादों का समाधान

रींगस की राष्ट्रीय लोक अदालत में 99 मामलों का निपटारा:30 लाख रुपए के विवादों का समाधान

रींगस : रींगस के एसीजेएम न्यायालय परिसर में शनिवार को साल की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में ये आयोजन किया गया।

तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष और वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश ममता रोहिला की अध्यक्षता में लोक अदालत में कुल 99 मामलों का निपटारा किया गया। इनमें 18 दीवानी और 81 आपराधिक प्रकरण शामिल थे।

न्यायालय रीडर रितेश शर्मा ने बताया कि बैंकों के प्री लिटीगेशन और बिजली के बकाया भुगतान के 20 मामलों में 10 लाख 79 हजार 950 रुपए की विवादित राशि का समाधान हुआ। चैक अनादरण की धारा 138 एनआई एक्ट के तहत 14 प्रकरणों में 19 लाख एक हजार 940 रुपए के विवाद सुलझाए गए।

लोक अदालत के सफल आयोजन में न्यायालय के कई अधिकारियों का योगदान रहा। इनमें रीडर रितेश शर्मा, पीए शिव माथुर, प्रिंस शर्मा और बिजली निगम के अधिशासी अभियंता सुभाष देवंदा शामिल थे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट गिरिराज सिंह तंवर सहित कई अधिवक्ताओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles