रींगस में महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार:250 ग्राम गांजा बरामद, एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार
रींगस में महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार:250 ग्राम गांजा बरामद, एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार

रींगस : रींगस में पुलिस ने शनिवार शाम को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरिजन बस्ती की रहने वाली 50 वर्षीय नर्बदा देवी को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला के पास से 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ। थाना प्रभारी सुरेश कुमार के अनुसार, नर्बदा देवी पत्नी ताराचंद सांसी से जब गांजे के वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह पेश नहीं कर सकी। इस पर पुलिस ने गांजा जब्त कर महिला को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच खाटूश्यामजी थाना प्रभारी पवन चौबे को सौंपी गई है। पुलिस जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी। पुलिस रिमांड मिलने के बाद नर्बदा देवी से पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह जानने का प्रयास करेगी कि वह गांजा कहां से लाती थी और कहां बेचती थी। साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि वह कब से यह अवैध धंधा कर रही थी। जांच में अन्य संलिप्त लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।