[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नालपुर में भक्त पूरणमल का लक्खी मेला,बाबा का दरबार सजाया:श्रद्धालुओं ने लगाई धोक, रात में हुआ जागरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नालपुर में भक्त पूरणमल का लक्खी मेला,बाबा का दरबार सजाया:श्रद्धालुओं ने लगाई धोक, रात में हुआ जागरण

नालपुर में भक्त पूरणमल का लक्खी मेला,बाबा का दरबार सजाया:श्रद्धालुओं ने लगाई धोक, रात में हुआ जागरण

खेतड़ी : नालपुर के बिस्सा में नाथ संप्रदाय के संस्थापक गुरु गोरखनाथ के शिष्य भक्त पूरणमल बाबा चौरंगी नाथ का लक्खी मेला आयोजित किया गया। मेले में स्थानीय क्षेत्र के साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में धोक लगाई। मेला प्रबंध कमेटी के संयोजक कैप्टन प्रभु दयाल ने बताया कि धाम के पुजारियों द्वारा जात की स्थापना की गई। देश भर से आई माताओं ने नवजात शिशुओं की जडुले की जात के लिए धाम के तालाबों में मिट्टी छटाई की। नवविवाहित दंपतियों ने गठजोड़े की जात के लिए ये विधि की।

भक्तों ने चूरमा की पिंडी का भोग तर्पण कर बाबा की ज्योत के दर्शन किए। रात्रि में मंदिर प्रांगण में बाबा का जागरण हुआ। धाम के तालाब में गोदान का आयोजन भी किया गया। मंदिर कमेटी और भक्तों ने यात्रियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की। बाबा पूरणमल सेवा समिति हैदराबाद ने तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन किया। नवयुवक मंडल नालपुर ने गांव की चौपाल से बाबा की निशान यात्रा निकाली। भक्तों ने बाबा का दरबार सजाया और अखंड ज्योत के साथ रथ में भ्रमण करवाया।

कार्यक्रम में पूर्व सरपंच विजय सिंह, डॉ.जसविंदर चौधरी, बलवीर सिंह, दूलीचंद, सत्येंद्र चौधरी, विजेंद्र सिंह, फूलसिंह, कृष्ण कुमार, राजेश कुमार और शेर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles