[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ठाठवाडी में आईटीबीपी जवान बुधराम यादव ने अपनी भतीजी की घोड़ी पर बैठा कर निकाली बंदोरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ठाठवाडी में आईटीबीपी जवान बुधराम यादव ने अपनी भतीजी की घोड़ी पर बैठा कर निकाली बंदोरी

आज किसी भी मायने में पीछे नहीं है बेटों से बेटियां, घर की शान है बेटियां

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

ठाठवाडी : ग्राम ठाठवाडी में चेयर मैन विजय सिंह यादव की बेटी प्रीति यादव की शादी के उपलक्ष में शुक्रवार को ठाठवाडी सरपंच डॉ किशोरी लाल यादव के सुपुत्र आइ टी बी पी जवान बुधराम यादव ने प्रीति यादव की बंदोंरी लड़कों के समान ही घोड़ी पर बैठा कर डीजे बजाते हुए निकाली तथा उन्होंने यह दिखाया कि केवल बेटे की ही बंदोंरी नहीं निकाली जाती है, घोड़ी पर बैठा कर बल्कि आज के समय में बेटियां बेटों से भी आगे निकल गई है। मां-बाप भी उनका पालन पोषण बेटों की तरह ही करते हैं इसी कारण उन्होंने बेटी की बनोरी घोड़ी पर बैठा कर निकाली।

इस अवसर पर सरपंच डॉ राव किशोरी लाल यादव का कहना है की बेटियां बेटों से किसी भी मायने में पीछे नहीं है। बेटा केवल एक ही परिवार को सवारने सजाने का काम करता है जबकि बेटियां दो परिवारों को सवारने का कार्य करती हैं। पिता के घर में रहकर पिता के परिवार को तथा पति के घर में रहकर पति के घर परिवार को अपना मानती है तथा दोनों जगह परिवार को सवारने का काम करती है इसलिए हमें यह नहीं मानना चाहिए कि आज बेटियां बेटों से पीछे हैं आज बेटियां हवाई जहाज चला रही हैं।  सेना में बड़े-बड़े पदों पर जा रही है। चिकित्सक आई ए एस आई पी एस इंजीनियर बन रही है। बेटियां यानी बेटियां आज किसी भी मायने में बेटों से पीछे नहीं है इसलिए हमें बेटा और बेटी को एक समान समझना चाहिए तथा उनमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए।

बदोरी के समय सरपंच डॉ किशोरी लाल यादव, मैनेजर बबलू यादव, डॉ संतोष यादव, संजय यादव, चेयरमैन विजय सिंह यादव, सत्यपाल जांगिड़, यशपाल सिंह, राजेश मास्टर, राजू, बुधराम यादव, मनीष यादव, राहुल यादव, मनीष यादव, आलोक यादव, रंजन यादव, मुस्कान, अंजू देवी, रुचिका, प्रगति, रामअवतार, मोहनलाल, ताराचंद, नाथूराम, कृष्ण सिंह, सुरेश, जय सिंह, ग्यारसीलाल, दयानंद, हनुमान, सुबे सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles