बेकाबू ट्रोले ने स्कूटी सवार महिला को कुचला:मौके पर ही मौत, घरडू चौराहे पर हुई दुर्घटना,चालक फरार, पुलिस ने ट्रोला जब्त किया
बेकाबू ट्रोले ने स्कूटी सवार महिला को कुचला:मौके पर ही मौत, घरडू चौराहे पर हुई दुर्घटना,चालक फरार, पुलिस ने ट्रोला जब्त किया

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ क्षेत्र के घरडू चौराहे पर शुक्रवार रात सड़क दुर्घटना में एक स्कूटी सवार महिला की जान चली गई। दुर्घटना रात करीब 9 बजे की है। मृतका की पहचान 38 वर्षीय सुशीला पत्नी नित्यानंद के रूप में हुई है, जो घरडू गांव की निवासी थीं। वह अपने घर लौट रही थीं। तभी एक तेज रफ्तार ट्रोले ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चिड़ावा की ओर से लोहारू की तरफ जा रहा एक अनियंत्रित ट्रोला बड़ी तेजी से घरडू चौराहे पर पहुंचा और सुशीला की स्कूटी से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रोला महिला और उनकी स्कूटी को कुचलते हुए पास के एक पीपल के पेड़ से जा भिड़ा। इस हादसे में सुशीला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही सूरजगढ़ थाने के प्रभारी हेमराज मीणा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रोले के नीचे फंसे सुशीला के शव को बाहर निकाला और उसे सूरजगढ़ के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
दुर्घटना के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रोले को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार चालक को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि ट्रोले की गति बहुत अधिक थी और चालक अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण यह घटना हुई।
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गहरा गुस्सा है। उन्होंने चौराहे पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और तेज गति से चलने वाले भारी वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। क्षेत्र के निवासियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी अपील की है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।