बॉर्डर पर झुंझुनूं से भेजी 6 फायरबिग्रेड:23 फायरमैन और 6 ड्राइवर हुए रवाना; हालात देखते हुए लिया फैसला
बॉर्डर पर झुंझुनूं से भेजी 6 फायरबिग्रेड:23 फायरमैन और 6 ड्राइवर हुए रवाना; हालात देखते हुए लिया फैसला

झुंझुनूं : सीमावर्ती इलाकों के हालात देखते हुए गुरुवार रात झुंझुनूं अग्निशमन विभाग ने 6 दमकल वाहन रवाना किए गए। जिले से कुल 6 दमकल गाड़ियों को बीकानेर के लिए रवाना किया गया है। इन गाड़ियों के साथ 23 फायरमैन और 6 प्रशिक्षित ड्राइवर भी भेजे गए हैं, जो किसी भी प्रकार की आगजनी या अप्रिय घटना से निपटने में सक्षम होंगे।
जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग के संयुक्त निर्णय के तहत यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अन्य जिलों से भी बाड़मेर, जैसलमेर और फलोदी जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए दमकल वाहन भेजे गए हैं।
रात 2 बजे रवाना हुआ काफिला
झुंझुनूं जिले के विभिन्न फायर स्टेशनों से दमकल गाड़ियों को एकत्र किया गया और बीती रात लगभग 2 बजे उन्हें बीकानेर के लिए रवाना किया गया। अग्निशमन अधिकारी बुलकेश भांबू ने बताया कि उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलते ही तत्काल सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं और 6 दमकल गाड़ियों का काफिला रवाना कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि इन गाड़ियों के साथ भेजे गए 23 अनुभवी फायरमैन में से 10 अकेले झुंझुनूं नगर परिषद से हैं। इसके अतिरिक्त, 6 कुशल ड्राइवर भी साथ गए हैं ताकि संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आए।
राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। दमकल गाड़ियों की यह तैनाती भी इसी व्यापक सुरक्षा तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
प्रशिक्षित टीम मोर्चा संभालेगी
बीकानेर भेजी गई फायर ब्रिगेड की टीम पूरी तरह से प्रशिक्षित है और उनके पास आपातकालीन स्थितियों से निपटने का व्यापक अनुभव है। अग्निशमन अधिकारी भांबू ने बताया कि विभाग मुख्यालय स्तर पर भी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। बीकानेर पहुंचने के बाद ये टीमें स्थानीय जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी।
हालांकि झुंझुनूं जिले से 6 दमकल गाड़ियां बीकानेर भेजी गई हैं, लेकिन अग्निशमन विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि जिले में दमकल सेवाएं पूरी तरह से सक्रिय रहेंगी। किसी भी विशेष आवश्यकता को पूरा करने के लिए ऑप्शनल व्यवस्थाएं की जा रही हैं। बगड़ क्षेत्र को छोड़कर, जिले के बाकी सभी फायर स्टेशनों पर अभी भी एक-एक अतिरिक्त दमकल गाड़ी मौजूद है, जो किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए पर्याप्त है।
इन स्थानों से रवाना हुईं दमकल गाड़ियां * बगड़ से एक दमकल * पिलानी से एक दमकल * खेतड़ी से एक दमकल * मुकुंदगढ़ से एक दमकल * नवलगढ़ से दो दमकलें