चिड़ावा की चौधरी कॉलोनी में पेयजल संकट:अवैध कनेक्शन से परेशान लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, एईएन को कार्रवाई के दिए निर्देश
चिड़ावा की चौधरी कॉलोनी में पेयजल संकट:अवैध कनेक्शन से परेशान लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, एईएन को कार्रवाई के दिए निर्देश

चिड़ावा : चिड़ावा की चौधरी कॉलोनी में पेयजल संकट गंभीर हो गया है। सामुदायिक विकास भवन के पास स्थित जलदाय विभाग की टंकी से वार्ड 10, 11 और 14 में पानी की आपूर्ति होती है। अवैध कनेक्शनों के कारण वार्ड के अंतिम छोर के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। वार्डवासियों ने गुरुवार को जलदाय विभाग और उपखंड कार्यालय का दौरा किया। एसडीएम नरेश सोनी को पंचायत समिति में ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम ने शुक्रवार को एईएन को मौके पर जाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। शुक्रवार सुबह 11 बजे तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। नाराज वार्डवासी फिर से जलदाय विभाग गए। वहां भी कोई अधिकारी नहीं मिला। इसके बाद वे एसडीएम कार्यालय पहुंचे।
वार्डवासियों ने एसडीएम को बताया कि जलदाय विभाग के कर्मचारियों को अवैध कनेक्शनों की जानकारी दी गई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीने के पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। एसडीएम सोनी ने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है। वार्डवासियों ने अवैध कनेक्शन हटाकर जलापूर्ति सुचारू करने की मांग की है।