[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अतिक्रमण हटाने को लेकर उदयपुरवाटी में विवाद:थाना प्रभारी और नगर पालिका चेयरमैन में तीखी बहस, विधायक ने एसडीओ को दिया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अतिक्रमण हटाने को लेकर उदयपुरवाटी में विवाद:थाना प्रभारी और नगर पालिका चेयरमैन में तीखी बहस, विधायक ने एसडीओ को दिया ज्ञापन

अतिक्रमण हटाने को लेकर उदयपुरवाटी में विवाद:थाना प्रभारी और नगर पालिका चेयरमैन में तीखी बहस, विधायक ने एसडीओ को दिया ज्ञापन

उदयपुरवाटी : नगर के शाकंभरी गेट और पुलिस थाने के पास अतिक्रमण हटाने को लेकर गुरुवार शाम को विवाद खड़ा हो गया। इस दौरान थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा और नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी के बीच तीखी बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि बाद में विधायक भगवानाराम सैनी को भी हस्तक्षेप करना पड़ा।

विवाद का कारण शाकंभरी गेट से शाकंभरी माता मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर पुलिस थाने के पास लगे सब्जी और फलों के ठेले थे। थाना प्रभारी ने दो-तीन दिन पहले ठेले वालों को नोटिस जारी किए थे। जब उन्होंने ठेले नहीं हटाए, तो गुरुवार दोपहर को थाना प्रभारी ने नगर पालिका की टीम बुलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।

सूचना मिलते ही चेयरमैन रामनिवास सैनी मौके पर पहुंचे और नगर पालिका की टीम को वापस भेजते हुए थाना प्रभारी को कार्रवाई रोकने के लिए कह दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई किसी के कहने पर की जा रही है।

थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने कहा कि ठेले सड़क पर लगने से आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी और ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी। उन्होंने बताया कि थाने के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से अतिक्रमण हटाना आवश्यक था और यह क्षेत्र पहले ही नो वेंडर ज़ोन घोषित किया जा चुका है।

जवाब में चेयरमैन सैनी ने कहा कि मुख्य चौराहों और बाजार में इससे अधिक अव्यवस्था है, पहले वहां कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नगर पालिका एसआई को थाना प्रभारी ने बिना किसी वैधानिक आदेश के मौके पर बुलाया।

घटना की सूचना मिलते ही सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष दौलतराम सैनी ने विधायक भगवानाराम सैनी को मौके पर बुलाया। लगभग 30 मिनट बाद विधायक वहां पहुंचे और चेयरमैन सहित अन्य प्रतिनिधियों के साथ एसडीओ सुमन सोनल के घर जाकर थाना प्रभारी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। उन्होंने थाना प्रभारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया।

क्या कहते हैं संबंधित अधिकारी:

“शाकंभरी गेट के पास अतिक्रमण से ट्रैफिक और सुरक्षा संबंधी समस्या उत्पन्न हो रही थी। पहले भी यहां नो वेंडर ज़ोन बनाया गया था। नगर पालिका की मदद से कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन चेयरमैन ने बीच में रोक दी। आगे की कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार होगी।” – कस्तूर वर्मा, थाना प्रभारी उदयपुरवाटी

“नगर पालिका ने कुछ कियोस्क धारकों को वैध अनुमति व लोन देकर ठेले लगाने की स्वीकृति दी है। थाना प्रभारी ने बिना अधिकार और आदेश के ठेले हटवाने शुरू कर दिए। हमने कार्रवाई रुकवाई और थाना प्रभारी के खिलाफ ज्ञापन दिया है।” – रामनिवास सैनी, चेयरमैन नगर पालिका उदयपुरवाटी

“अतिक्रमण हटाने का अधिकार नगर पालिका का है। पालिका को पहले चिन्हित कर नोटिस देना चाहिए था। थाना प्रभारी किसके कहने पर यह कार्रवाई कर रहे थे, यह स्पष्ट नहीं है। हम इस मामले में जिला कलेक्टर और एसपी से बात करेंगे।” -भगवानाराम सैनी, विधायक उदयपुरवाटी

Related Articles