आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए सतर्कता बरतें नागरिक : सुराणा
आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए सतर्कता बरतें नागरिक : सुराणा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने वीडियो संदेश जारी कर ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के लिए आभार जताते हुए आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्कता एवं आवश्यक ऐहतियात बरतने की अपील की है।जिला कलक्टर सुराणा ने बुधवार को संपूर्ण जिले में ऑपरेशन अभ्यास अंतर्गत आयोजित ब्लैकआउट मॉक ड्रिल में सभी जिलेवासियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इसी प्रकार भविष्य में भी आने वाली आपातकाल परिस्थितियों के मध्य नजर समुचित तैयारी रखें तथा आवश्यक सावधानियां रखते हुए आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए मुस्तैद रहें। अनाधिकृत और अपुष्ट जानकारी साझा नहीं करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं अन्य मीडिया पर आधिकारिक जानकारी ही साझा की जाए। सोशल मीडिया पर प्राप्त किसी भी अनाधिकृत सामग्री को साझा करने से पूर्व जांच करें कि क्या कहीं इसे आधिकारिक तौर पर पोस्ट किया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए अनाधिकृत सामग्री को शेयर करने से बचें तथा अन्य लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें।जिला कलक्टर सुराणा ने कहा है कि आपातकाल परिस्थितियों को देखते हुए दो-तीन मिनट लंबा सायरन बजने पर आवश्यक ऐहतियात व सावधानियां बरतें। दिन के समय में सायरन बजने पर यथा स्थिति किसी सुरक्षित स्थान भूमिगत स्थान, बंकर आदि में चले जाएं तथा वाहन आदि जहां कहीं भी हो, उन्हें खड़ा कर सुरक्षित स्थान की ओर प्रस्थान करें। धीरे तथा कम समय के लिए सायरन बजने पर पुनः सामान्य स्थिति में लौटें। इसी प्रकार रात के समय सायरन बजने पर सबसे पहले अपनी लाइट बंद करें तथा सुरक्षित स्थान की ओर प्रस्थान करें।उन्होंने कहा कि बुधवार को ब्लैकआउट के दौरान कुछ दुकानों, एटीएम आदि के साईनेज वगैरह चालू रहने जैसे परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में इन्हें भी बंद रखें तथा सड़कों आदि पर चलते हुए सायरन की आवाज सुनकर वाहनों को यथा स्थिति में बंद करें। वाहनों की उनकी लाइट भी बंद करें।वर्तमान इन परिस्थितियों को देखते हुए सभी सहयोग करें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु मिलने पर प्रशासन को सूचित करें तथा आधिकारिक सूचना के लिए इंतजार करें। इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की सूचना, समस्या के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष को भी सूचित किया जा सकता है। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01562 – 251322 हैं। जिला नियंत्रण कक्ष में पर वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।उन्होंने कहा है कि किसी प्रकार से घबराएं नहीं तथा प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन के निर्देशों की पालना करें तथा किसी प्रकार की अधिकृत जानकारी होने पर तुरंत सूचित किया जाएगा।