मानसिक स्वास्थ्य केंद्र : मां सेवा संस्थान, बगड़, झुंझुनूं का निरीक्षण किया गया
मानसिक स्वास्थ्य केंद्र : मां सेवा संस्थान, बगड़, झुंझुनूं का निरीक्षण किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं के सचिव डॉ महेन्द्र के.एस.सोलंकी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र्र मां सेवा संस्थान, बगड़, झुंझुनूं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने वहां रहने वाले मानसिक विमंदितों के खाने की व्यवस्था का जायजा लिया। वहां की साफ-सफाई व्यवस्था, डॉक्टरों की व्यवस्था, समय-समय पर मरीजों को दी जाने वाली दवाईयां, आगन्तुक रजिस्टर आदि का भी मुआयना किया गया। सड़क किनारे घूमने वाले मानसिक विमंदितों व ऐसे मानसिक विमंदित जिनका परिवारजन ध्यान नहीं रख सकते ऐसे मानसिक विमंदित को उक्त मानसिक स्वास्थ्य गृह में रखा जाता है। निवासरत महिला व पुरूष मानसिक विमंदितों हेतु पृथक-पृथक व्यवस्था की गयी है। महिला विमंदितों हेतु गृह में नियोजित महिला कार्मिकों की संख्या इत्यादि की भी जानकारी ली गयी। साफ-सफाई व सर्दियों में विमंदितों को रजाई इत्यादि उपयुक्त मात्रा में उपलब्ध करवाने हेतु गृह संचालक को निर्देश दिए गए।