राजकीय विद्यालय में टिनशैड का हुआ उद्घाटन : विद्यार्थियों को मिलेगा भोजनकाल में छाया का लाभ
राजकीय विद्यालय में टिनशैड का हुआ उद्घाटन : विद्यार्थियों को मिलेगा भोजनकाल में छाया का लाभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
भगेरा : राजकीय विद्यालय में गुरुवार को विद्यार्थियों के लिए भोजनकाल के दौरान छाया की सुविधा हेतु निर्मित टिनशैड का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। अतिथियों ने फीता काटकर टिनशैड का विधिवत उद्घाटन किया।
विद्यालय में लंबे समय से इस आवश्यकता को महसूस किया जा रहा था कि मध्यान्ह भोजन के समय बच्चों को धूप से बचाव के लिए समुचित छाया उपलब्ध कराई जाए। इसी उद्देश्य से टिनशैड का निर्माण करवाया गया, जो अब विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा।
उद्घाटन समारोह में एसडीएमसी सदस्य सूबेदार नत्थूसिंह मोकावत, संस्था प्रधान मनोज कुमार, प्रधानाचार्य प्रीतम सिंह, प्रधानाध्यापक महेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य सोहनलाल कटारिया, परमानन्द दर्जी, अंजना कल्याण, नेहा कल्याण, बीएलओ पवन कुमार, राजेंद्र सिंह सहित विद्यालय स्टाफ व स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।