चूरू में आपातकालीन तैयारी का अभ्यास:15 मिनट का ब्लैकआउट, कलेक्टर और एसपी ने ड्रोन से रखी अभियान पर नजर
चूरू में आपातकालीन तैयारी का अभ्यास:15 मिनट का ब्लैकआउट, कलेक्टर और एसपी ने ड्रोन से रखी अभियान पर नजर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : गृह मंत्रालय के निर्देश पर चूरू जिले में बुधवार रात आपातकालीन तैयारियों का अभ्यास किया गया। रात 9 बजे सायरन बजते ही शहर में 15 मिनट का ब्लैकआउट रहा। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा और एसपी जय यादव ने इस अभियान की निगरानी की। प्रशासन ने ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी। जिला नियंत्रण कक्ष से पूरे जिले की स्थिति पर लगातार नजर रखी गई। इस दौरान लोगों ने स्वेच्छा से घरों, दुकानों और होटलों की लाइटें बंद कीं। सड़कों पर चल रहे वाहन भी रुक गए। हालांकि कुछ जगहों पर नगर परिषद की स्ट्रीट लाइट्स जलती रहीं।
यह अभ्यास चूरू, रतनगढ़, तारानगर, सुजानगढ़, सरदारशहर, राजगढ़ और बीदासर सहित सभी उपखंडों में एक साथ किया गया। इसमें जिला प्रशासन, पुलिस, रेलवे, चिकित्सा, शिक्षा विभाग, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत, दूरसंचार विभाग, खाद्य विभाग और नागरिक सुरक्षा विभाग ने हिस्सा लिया। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों और आपातकालीन सेवाओं की प्रतिक्रिया क्षमता का परीक्षण करना था। 15 मिनट बाद ऑल क्लियर का सायरन बजा और सब कुछ सामान्य हो गया।