राजगढ़ में विधिक जागरूकता के लिए मोबाइल वैन रवाना:खेमाना, गगोर, भामासी और मुडीताल गांवों में जाएगी, कानूनी जागरूकता फैलाएगी
राजगढ़ में विधिक जागरूकता के लिए मोबाइल वैन रवाना:खेमाना, गगोर, भामासी और मुडीताल गांवों में जाएगी, कानूनी जागरूकता फैलाएगी

सादुलपुर : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के निर्देश पर राजगढ़ में विधिक साक्षरता अभियान की शुरुआत हुई। गुरुवार को तालुका अध्यक्ष रवि प्रकाश सुथार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नीलम मीणा और न्यायिक मजिस्ट्रेट मयंक मीणा ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मोबाइल वैन खेमाना, गगोर, भामासी और मुडीताल गांवों में जाएगी। ये वैन 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान करेगी। शिविर में अधिवक्ता सुरेंद्र जांगिड कानूनी जागरूकता फैलाएंगे।
इस अभियान में बाल विवाह की रोकथाम, इसके दुष्परिणाम और पीड़ित प्रतिकर योजना की जानकारी दी जाएगी। साथ ही बालिका शिक्षा और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 के प्रावधानों की भी जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में अधिवक्ता हनुमान सिंह शेखावत, उम्मेद सिंह पूनिया, सहित अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।