[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झेरली के सरकारी स्कूल में बनेंगे नए कमरे:टीचर्स ने दिया एक लाख रुपए का योगदान, ग्रामीणों से भी लेंगे सहयोग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

झेरली के सरकारी स्कूल में बनेंगे नए कमरे:टीचर्स ने दिया एक लाख रुपए का योगदान, ग्रामीणों से भी लेंगे सहयोग

झेरली के सरकारी स्कूल में बनेंगे नए कमरे:टीचर्स ने दिया एक लाख रुपए का योगदान, ग्रामीणों से भी लेंगे सहयोग

पिलानी : पिलानी में स्थित झेरली गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो नए कक्षा कक्षों का निर्माण किया जाएगा। स्कूल स्टाफ ने इस पहल में अग्रणी भूमिका निभाते हुए एक लाख रुपए का योगदान दिया है। संस्था प्रधान सुशीला शर्मा के अनुसार विद्यालय में कक्षा कक्षों की आवश्यकता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। वाइस प्रिंसिपल मैना ने सभी स्टाफ सदस्यों से एकत्रित राशि का चेक प्रधानाचार्य को सौंपा। निर्माण कार्य के लिए शेष धनराशि के लिए ग्रामीणों के सहयोग लिया जाएगा।

सुशीला शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी स्कूल की भौतिक सुविधाओं के विकास में ग्रामीण और स्टाफ सदस्यों का सहयोग मिलता रहा है। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल मैना, संजीव कुमार, मंजू झाझड़िया, अशोक सैनी, अमरसिंह, इंदिरा, सुनिल शर्मा, सुमन जांगिड़, प्रकाश नेहल, विजयश्री, शकुंतला, अनुसुईया, मांगेलाल, पूनम, सुनिता शर्मा, प्रदीप सैनी, कविता, करणी सिंह व रवि शर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

Related Articles