पिलानी में पेयजल संकट के स्थानीय समाधान की मांग:बोले-कुंभाराम लिफ्ट नहर जल आपूर्ति की मांग, सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन
पिलानी में पेयजल संकट के स्थानीय समाधान की मांग:बोले-कुंभाराम लिफ्ट नहर जल आपूर्ति की मांग, सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

पिलानी : पिलानी में पेयजल संकट के स्थायी समाधान की मांग तेज हो गई है। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) के नेतृत्व में वार्ड नंबर 25 और 26 के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। एआईडीवाईओ के कॉमरेड शंकर दहिया ने कहा-क्षेत्र में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना को इस समस्या का एकमात्र स्थायी समाधान बताया। हस्ताक्षर अभियान के तहत अब तक कस्बे के 20 से अधिक वार्डों में जन संपर्क किया गया है।
शहर की दोनों नगरपालिकाओं के सभी वार्डों के हजारों लोगों से ज्ञापन पर हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक परियोजना का लाभ नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में दनाराम, राजेंद्र सिहाग, शंकर दहिया, रविकांत पांडे, प्रताप आलडिया, कुलदीप सिंह और विष्णु वर्मा सहित कई वार्डवासी मौजूद थे।