[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ मंडी में एयर स्ट्राइक मॉक ड्रिल: प्रशासन की तत्परता का परीक्षण, 12 मिनट में पहुंचाए गए ‘घायल’ जिला अस्पताल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ मंडी में एयर स्ट्राइक मॉक ड्रिल: प्रशासन की तत्परता का परीक्षण, 12 मिनट में पहुंचाए गए ‘घायल’ जिला अस्पताल

नवलगढ़ मंडी में एयर स्ट्राइक मॉक ड्रिल: प्रशासन की तत्परता का परीक्षण, 12 मिनट में पहुंचाए गए 'घायल' जिला अस्पताल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : नवलगढ़ की कृषि उपज मंडी में मंगलवार को एक आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों का सफल परीक्षण किया गया। प्रशासन ने एयर स्ट्राइक जैसी स्थिति की मॉक ड्रिल करवाई, जिसमें छह लोगों के घायल होने की काल्पनिक स्थिति बनाई गई। इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस, दमकल विभाग, स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन टीम पूरी तरह से सक्रिय नजर आईं।

ड्रिल की शुरुआत के साथ ही सभी संबंधित विभागों की टीमें अलर्ट मोड में आ गईं। घटनास्थल पर घायल बताए गए लोगों को प्राथमिक उपचार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। स्वास्थ्यकर्मियों ने स्ट्रेचर की सहायता से ‘घायलों’ को एंबुलेंस में सुरक्षित रूप से शिफ्ट किया और मात्र 12 मिनट में उन्हें नवलगढ़ के जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया।

मंडी परिसर में मौजूद व्यापारियों और कर्मचारियों को भी तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। मॉक ड्रिल के दौरान आपदा प्रबंधन टीम ने पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व किया, वहीं दमकल व सुरक्षा एजेंसियों ने मौके की घेराबंदी और सुरक्षा व्यवस्था को बखूबी संभाला।

एसडीएम जयसिंह ने मॉक ड्रिल के बाद बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य ऐसी आपात परिस्थितियों में प्रशासन की तत्परता और समन्वय को परखना था। उन्होंने बताया कि 12 मिनट में घायलों को अस्पताल पहुंचाना टीम की कार्यकुशलता का प्रमाण है।

ड्रिल की सफलता पर प्रशासन ने संतोष जताया और भविष्य में भी ऐसे अभ्यास करते रहने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर तहसीलदार महेंद्रसिंह रत्नू, पीएमओ डॉ. सुनील सैनी, ईओ नवनीत कुमार, डॉ नवल सैनी, डॉ संदीप चौधरी, डॉ जगदीश पारीक सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles