वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती की तैयारियां जोरों पर, पिलानी में 9 मई को धूमधाम से निकलेगी भव्य रैली
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती की तैयारियां जोरों पर, पिलानी में 9 मई को धूमधाम से निकलेगी भव्य रैली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी कस्बे में 9 मई को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती बड़े ही उत्साह और गौरव के साथ मनाई जाएगी। इस आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन समिति और स्थानीय कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में जाकर पीले चावल देकर आमंत्रण दे रहे हैं, जिससे समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।समाजसेवी समुंद्र सिंह शेखावत छापड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि जयंती समारोह के निमंत्रण हेतु कार्यकर्ता लीखवा, छापड़ा, बनगोठड़ी, बेरी, रामपुरा, मोरवा, पांथडिया, झेरली, ढंढार, ठीमाऊ, काजड़ा, सुजडौला, लाड़ूंदा सहित आसपास के कई गांवों में पहुंचे। वहां युवाओं और ग्रामीणों को आयोजन की जानकारी दी गई और पीले चावल भेंट कर उन्हें आमंत्रित किया गया। 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, जो पिलानी के राजपूत छात्रावास से प्रारंभ होकर डीजे की गूंज के साथ बस स्टैंड, भगत सिंह चौक होते हुए पिलानी-लोहारू बाईपास तक पहुंचेगी। इस रैली में पारंपरिक वेशभूषा, बैनर, झंडे और देशभक्ति के नारों के साथ सजी-धजी झांकियां भी शामिल रहेंगी, जो युवाओं में उत्साह का संचार करेंगी।
इस आयोजन को सफल बनाने में समाज के कई प्रमुख लोगों का सहयोग मिल रहा है। इस दौरान संदीप राठौड़, बच्चन सिंह शेखावत (सरपंच लीखवा), विजय सिंह काजड़ा, लक्ष्मण सिंह काजड़ा, अजित सिंह बिजौली, कानू सिंह सुजडौला, सरपंच वीरेंद्र सिंह खेड़ला, विजय सिंह ढंढार, नवीन सिंह दुदवा, देवेंद्र सिंह लाड़ूंदा और पवन सिंह पीपली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।