[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने वीडियो संदेश के माध्यम से की आमजन से अपील


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने वीडियो संदेश के माध्यम से की आमजन से अपील

ब्लैकआउट मॉक ड्रिल के दौरान सभी जिलेवासी करें यह गतिविधियां, घबराएं नहीं, सहयोग करें, तेज व आपातकालीन परिस्थितियों के ​लिए सायरन बजने के साथ ही करें लाइटें बंद, धीरे व कम समय के लिए सायरन बजने पर सामान्य स्थिति में लौटें

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने वीडियो संदेश जारी कर आमजन से ऑपरेशन ‘अभ्यास’ अंतर्गत आज रात को किए जाने वाले ब्लैकआउट मॉकड्रिल के लिए सहयोग करने तथा आवश्यक ऐ​हतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी कस्बों व गांवों में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुराणा ने कहा है कि आपातकालीन परिस्थितियों के लिए तेज व अधिक समय के लिए सायरन बजने पर आमजन जहां भी हों, यथास्थिति रूक जाएं तथा अपने घरों, दुकानों, उद्योगों, कार्यालयों आदि की लाइटें बंद करें। खिड़कियों आदि पर काले प​र्दे लगाएं तथा खिड़कियों के पास नहीं खड़े हों। सड़क पर वाहन चलाते समय रूक जाएं तथा अपने वाहनों की हेडलाइट बंद कर दें। किसी भी प्रकार से रोशनी का उपयोग नहीं करें। सड़क या मुख्य रास्तों पर हों तो किनारे हो जाएं तथा एबुलेंस व आपातकालीन वाहनों को रास्ता दें। सायरन बजने के बाद मूवमेंट नहीं करें।

उन्होंने कहा कि यह सीखने का अवसर है। हम सभी सहयोग करें। आमजन मॉक ड्रिल के दौरान घबराए नहीं तथा भगदड़ आदि न करें। इस दौरान की जाने वाली गतिविधियों के बारे में अपने परिवेश के लोगों को भी जागरूक करें। हम सभी इसकी गंभीरता को समझें तथा सक्रिय भागीदारी निभाते हुए राष्ट्रहित में एकजुट होकर काम करें। उन्होंने बताया कि धीरे व कम समय के लिए सायरन बजने पर सामान्य स्थिति में लौटें।

Related Articles