[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डांगर गांव को मिला बड़ा तोहफा: राजेश दहिया ने किया उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डांगर गांव को मिला बड़ा तोहफा: राजेश दहिया ने किया उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास

550 वर्ग मीटर भूमि दान, 55 लाख रुपये की लागत से होगा निर्माण, ग्रामीणों को मिलेगा चिकित्सा लाभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : पिलानी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश दहिया ने आज अपने पैतृक गांव डांगर में उप स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। यह भवन 55 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम मिलेगा।भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान दहिया ने कहा कि यह केंद्र गांववासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है, जिससे चिकित्सा सुविधाएं न सिर्फ सुलभ होंगी, बल्कि आपातकालीन स्थिति में त्वरित उपचार भी उपलब्ध हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि भवन निर्माण हेतु 550 वर्ग मीटर भूमि उनकी धर्मपत्नी मंजू दहिया द्वारा ईश्वर और पूर्वजों के आशीर्वाद से समर्पित की गई है, जिसके लिए उन्होंने उनका विशेष रूप से आभार जताया। राजेश दहिया ने इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का भी धन्यवाद व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह परियोजना संभव हो पाई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता हमेशा आमजन के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना और बुनियादी सुविधाएं गांवों तक पहुंचाना रही है।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बामनवास के सरपंच प्रतिनिधि संपत, राजू सिंह, मूला राम लमोरिया, नाथू राम लमोरिया, रोहिताश राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, पूर्व पार्षद रविकांत शर्मा, डॉ. बी.एल. वर्मा, पार्षद मदन डारा, फूला राम सैन, ग्यारसी लाल मीणा, किशोरीलाल शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीणजन व महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related Articles