चिड़ावा में नालों की सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था की मांग:व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बारिश से पहले कार्रवाई की मांग
चिड़ावा में नालों की सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था की मांग:व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बारिश से पहले कार्रवाई की मांग

चिड़ावा : चिड़ावा के स्टेशन रोड के व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। व्यापारियों ने बताया कि नगरपालिका द्वारा स्टेशन रोड पर दुकानों के दोनों तरफ बनाए गए नालों की पिछले चार साल से सफाई नहीं हुई है। बारिश के मौसम में इन नालों में पानी भर जाता है। इससे दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
व्यापारियों ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार नगरपालिका को अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते नालों की सफाई नहीं की गई तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
इसके अलावा स्टेशन रोड स्थित डालमिया विद्या मंदिर के पास स्कूल की छुट्टी के समय वाहनों का जाम लग जाता है। इससे दुर्घटनाएं भी होती हैं। व्यापारियों ने मांग की है कि स्कूल के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। साथ ही छुट्टी के समय ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाए।