सुलताना में पंचायत समिति और उप तहसील बनाने की मांग:मांगें नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी, बोले- ये शहर 40 गांवों के लिए है मुख्य व्यापारिक केंद्र
सुलताना में पंचायत समिति और उप तहसील बनाने की मांग:मांगें नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी, बोले- ये शहर 40 गांवों के लिए है मुख्य व्यापारिक केंद्र

सुलताना : सुलताना को पंचायत समिति और उप तहसील बनाओ संघर्ष समिति ने सुलताना नगरपालिका के आसपास की ग्राम पंचायतों को मिलाकर नई पंचायत समिति बनाने की मांग की है। समिति के संयोजक कामरेड सुरेश महला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा- सुलताना शहर लगभग 40 गांवों के लिए मुख्य व्यापारिक केंद्र है। चनाना क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतें चिड़ावा से अधिक दूरी पर स्थित हैं। नए पंचायत परिसीमन में चिड़ावा, उदयपुरवाटी, गुढ़ागौड़जी, झुंझुनूं और खेतड़ी पंचायत समितियों में कई ग्राम पंचायतें प्रस्तावित की गई हैं।
समिति ने सुलताना नगरपालिका के आसपास की ग्राम पंचायतों को मिलाकर नई पंचायत समिति बनाने की मांग की है। साथ ही, तहसील चिड़ावा के मध्य क्षेत्र में सुलताना में नई उप तहसील के सृजन की भी मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल में कामरेड सुरेश महला के अलावा विजेंद्र धनखड़, हसन अली लोहार, मुश्ताक अली तेली और दिनेश शर्मा शामिल थे। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो सुलताना में संघर्ष शुरू किया जाएगा।