मुआवजे की मांग, जवान ने नेशनल हाईवे पर दिया धरना:बोले-हाईवे के लिए 900 वर्ग जमीन अधिग्रहित हुई, दस्तावेजों में केवल 256 वर्ग दिखाया
मुआवजे की मांग, जवान ने नेशनल हाईवे पर दिया धरना:बोले-हाईवे के लिए 900 वर्ग जमीन अधिग्रहित हुई, दस्तावेजों में केवल 256 वर्ग दिखाया

पिलानी : पिलानी में असम राइफल्स के जवान ने हाईवे निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का उचित मुआवजा नहीं देने का आरोप लगाते हुए नेशनल हाईवे पर धरना दिया। जवान का आरोप है कि उसकी 900 वर्ग गज कृषि भूमि का अधिग्रहण किया गया था। लेकिन दस्तावेजों में केवल 256 वर्ग गज का अधिग्रहण दिखाया गया। जबकि अब उसके पास 200 वर्ग गज जमीन शेष बची है।
जवान का कहना है कि उन्होंने झुंझुनूं कलेक्ट,सूरजगढ़ एसडीएम और सार्वजनिक निर्माण विभाग चूरू के अधीक्षण अभियंता को कई बार लिखित शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई
पटवारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया
जवान कैलाश सैनी ने पटवारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। जवान का कहना है कि उसके पास पटवारी के साथ हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। जवान ने कहा कि उन्होंने प्रशासन को आमरण अनशन की चेतावनी दी थी, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
3 घंटे तक चला धरना
धरने से हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। करीब 3 घंटे तक चले धरने के बाद थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की। जवान और उनके परिवार को थाने ले जाया गया। जहां तहसीलदार सोनू आर्य ने चर्चा की। तहसीलदार सोनू आर्य ने बताया कि मामले में तकनीकी वजह से निस्तारण विलंब हुआ है। बुधवार को सीमा ज्ञान और नपती कर समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने शीघ्र पीड़ित पक्ष को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।