[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुडानिया में जंगली जानवर का हमला:किसान और पुत्र वधू पर किया हमला, सुबह पशुओं को चारा दे रहे किसान और पुत्रवधू पर हुआ हमला, गांव में दहशत, तलाश जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बुडानिया में जंगली जानवर का हमला:किसान और पुत्र वधू पर किया हमला, सुबह पशुओं को चारा दे रहे किसान और पुत्रवधू पर हुआ हमला, गांव में दहशत, तलाश जारी

बुडानिया में जंगली जानवर का हमला:किसान और पुत्र वधू पर किया हमला, सुबह पशुओं को चारा दे रहे किसान और पुत्रवधू पर हुआ हमला, गांव में दहशत, तलाश जारी

झुंझुनूं : जिले के मंड्रेला थाना क्षेत्र के बुडानिया गांव में मंगलवार की सुबह एक अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जिससे एक किसान और उसकी पुत्रवधु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह करीब 5:30 बजे हुई जब 58 वर्षीय किसान हवासिंह अपने घर पर पशुओं को चारा डाल रहे थे।

अचानक हुए हमले से मची चीख-पुकार

जानकारी के अनुसार जब हवासिंह पशुओं को चारा डाल रहे थे, तभी अचानक एक जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया। उनके पास ही खड़ी उनकी पुत्रवधू शर्मिला भी इस हमले का शिकार बन गईं। जानवर ने दोनों पर झपट्टा मारा और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर जानवर वहां से भाग चुका था।

जहां हुआ हमला वहां जानवर के अज्ञात जानवर पैर के निशान
जहां हुआ हमला वहां जानवर के अज्ञात जानवर पैर के निशान

घायल अस्पताल में भर्ती, वन विभाग ने शुरू की जांच

हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हवासिंह और शर्मिला को तत्काल झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

पदचिह्नों से हाइना की आशंका, तलाशी जारी

वन विभाग की अधिकारी रंजन सुमन ने बताया कि वे रात की गश्त से लौट रही थीं और सीधे घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटनास्थल पर मिले पदचिह्नों के आधार पर हमला करने वाले जानवर की पहचान हाइना (स्थानीय भाषा में जरख) के रूप में की जा रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जानवर की पुष्टि अभी पूरी तरह से नहीं हुई है और क्षेत्र में सघन जांच की जा रही है।

किसान और पुत्र वधू पर किया हमला
किसान और पुत्र वधू पर किया हमला

सर्च अभियान, जानवर का सुराग नहीं

वन विभाग की टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में करीब 10 मिनट तक जंगली जानवर की तलाश में सर्च अभियान चलाया, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। टीम का मानना है कि जानवर पास के जोहड़ (तालाब) से आया था और हमले के बाद उसी दिशा में वापस चला गया। हालांकि, वह आगे किस दिशा में गया, इसका पता नहीं चल सका है। विभाग ने आशंका जताई है कि यह जानवर दिन में कम ही निकलता है, इसलिए रात में फिर से इलाके में तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी

इस अप्रत्याशित हमले के बाद बुडानिया गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि टीम ने केवल औपचारिकता निभाई और जल्दबाजी में वापस लौट गई। ग्रामीण विनोद कुमार ने आरोप लगाया कि वन विभाग की टीम को आसपास के पूरे इलाके में अच्छी तरह से तलाशी लेनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, जिससे गांव में और भी ज्यादा डर का माहौल बन गया है।

ग्रामीणों ने की जानवर को पकड़ने की मांग

ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द इस जंगली जानवर को पकड़ने की मांग की है ताकि गांव के लोग भयमुक्त होकर अपना सामान्य जीवन जी सकें। पीड़ित किसान हवासिंह ने बताया कि वह हर दिन की तरह अपने पशुओं को चारा देने के लिए निकले थे, तभी अचानक एक अनजान जानवर ने उन पर और उनकी बहू पर हमला कर दिया।

वन विभाग ने सतर्क रहने की अपील की

वन विभाग ने गांव के लोगों से सतर्क रहने और खासकर सुबह और रात के समय अकेले बाहर न निकलने की अपील की है। विभाग ने यह भी कहा है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी और जंगली जानवर को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

Related Articles