टोल प्लाजा ने खेत में खड़ी पिकअप से वसूला टैक्स:किसान ने 25 किमी दूर से जाकर कराई गलती दूर, टोल कर्मियों ने लौटाए 50 रुपए
टोल प्लाजा ने खेत में खड़ी पिकअप से वसूला टैक्स:किसान ने 25 किमी दूर से जाकर कराई गलती दूर, टोल कर्मियों ने लौटाए 50 रुपए

सरदारशहर : सरदारशहर के राजासर टोल प्लाजा ने भादासर के किसान सोहनलाल जाखड़ की पिकअप से टोल टैक्स वसूल लिया, जबकि गाड़ी उनके खेत में खड़ी थी। सुबह 7 बजे सोहनलाल के फोन पर 50 रुपए कटने का मैसेज आया। उन्होंने अपने बेटे को यह मैसेज दिखाया। दोनों को आश्चर्य हुआ क्योंकि गाड़ी खेत में खड़ी थी और टोल प्लाजा से नहीं गुजरी थी। सोहनलाल ने यह बात अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष भगवानाराम जाखड़ को बताई। इसके बाद वे राजासर-बीकान के ग्रामीणों के साथ टोल प्लाजा पहुंचे। टोल कर्मियों ने अपनी गलती मानी और 50 रुपए नगद वापस कर दिए।
सोहनलाल ने कहा कि उनके लिए 50 रुपए की राशि बड़ी नहीं है। वे 25 किलोमीटर की दूरी से सिर्फ इसलिए आए ताकि यह गलती दूसरों के साथ न हो। उन्होंने चिंता जताई कि अगर सड़क पर कोई दुर्घटना हो जाए, तो पुलिस गाड़ी के समय के आधार पर उन्हें गलत तरीके से आरोपी बना सकती है। मौके पर मौजूद लोगों ने टोल कर्मियों को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसी गलती दोहराई गई, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।