कल्पेश्वर महादेव मंदिर का 20वां स्थापना दिवस:भजन-कीर्तन और महाआरती के साथ समापन, श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद
कल्पेश्वर महादेव मंदिर का 20वां स्थापना दिवस:भजन-कीर्तन और महाआरती के साथ समापन, श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

रींगस : रींगस में स्थित ग्राम पंचायत आभावास की ढाणी कोलावाली में कल्पेश्वर महादेव मंदिर का 20वां स्थापना दिवस धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। रविवार को चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों का समापन हुआ।
मंदिर के पुजारी मोहनलाल सैनी के अनुसार, बाबूलाल महाराज की उपस्थिति में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भजन-कीर्तन, हवन, प्रवचन और सत्संग शामिल थे। भगवान शिव को समर्पित भजनों की प्रस्तुतियां दी गईं।
समापन पर भगवान शंकर की महाआरती की गई। इसके बाद प्रसाद चढ़ाकर भंडारे का आयोजन किया गया। आभावास गांव के साथ-साथ आसपास की ढाणियों से आए श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर के दर्शन किए और पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।