महिला की फेक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो वायरल किए:पति ने दर्ज करवाया मामला, जांच में जुटी पुलिस
महिला की फेक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो वायरल किए:पति ने दर्ज करवाया मामला, जांच में जुटी पुलिस
सीकर : सीकर के ग्रामीण क्षेत्र में महिला की फेक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने पुलिस में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
सीकर के धोद पुलिस थाने में महिला के पति ने शिकायत देकर बताया कि थाना इलाके की ही रहने वाली पिंकी और सांवकरण ने उसकी पत्नी की सोशल मीडिया साइट्स पर फेक आईडी बनाई। इसके बाद फेक आईडी के जरिए सोशल मीडिया साइट्स पर अश्लील वीडियो वायरल कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच रानोली थानाधिकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार कर रहे हैं।
वहीं सीकर में 18 साल की एक युवती की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उनकी 18 साल की बेटी 2 मई की सुबह से लापता है। जिसकी उन्होंने काफी तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल अब पुलिस युवती की तलाश में लगी है।