नीमकाथाना में मालगाड़ी की चपेट में आया मासूम,मौत:माता-पिता के साथ घर लौट रहा था, बाथरूम के लिए पटरी के पास बैठ गया
नीमकाथाना में मालगाड़ी की चपेट में आया मासूम,मौत:माता-पिता के साथ घर लौट रहा था, बाथरूम के लिए पटरी के पास बैठ गया

नीमकाथाना : नीमकाथाना के कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे बुगदा कान्हा होटल के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब आयुष अपनी मां सुनीता, पिता संदीप और भाई के साथ मार्केट से खरीदारी करके औद्योगिक क्षेत्र स्थित अपने घर लौट रहा था। रेलवे लाइन पार करने के बाद आयुष ने अपनी मां से शौच के लिए कहा। मां ने उसे पास में ही जाने को कहा।
शौच के दौरान आयुष रेलवे लाइन के पास चला गया। इसी दौरान अचानक मालगाड़ी आ गई। मां ने बेटे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उसका दूसरा बेटा उसे सांत्वना देता रहा।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को नीमकाथाना जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार परिवार उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। परिवार के लोग नीमकाथाना में मजदूरी का काम करते हैं। मृतक बच्चे के पिता संदीप ट्रक में सामान लोडिंग का काम करते हैं।
बता दें कि बुगदा में बारिश का पानी भरा हुआ है। शहरवासियों ने बार नगर परिषद को चेताया लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नही दिया। इस वजह से बुगदा के पास जाने वाले लोग रेलवे पटरियों से होकर गुजरते हैं। यहां पर कई बार हादसे हो चुके हैं।