राजस्थान मुस्लिम राजपूत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अब्बास खान मोयल राणा बने
राजस्थान मुस्लिम राजपूत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अब्बास खान मोयल राणा बने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर मुस्लिम राजपूत महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अब्बास खान मोयल राणा को सर्व सहमति से बनाया गया। अब्बास खान ने बताया कि मोहिल वंश के वंशज राणा जिन्होंने राजस्थान , हरियाणा,उत्तर प्रदेश से लगती हुई सीमा नेपाल तक राज किया हम उन्हीं राजपूत राणा वंश से आते हैं । जल्दी ही प्रदेश स्तरीय कमेटी बनाई जाएगी जिसमें हर जिले से पदाधिकारी होंगे और एक शोध संस्था बनाकर मोहील वंश का इतिहास एकत्रित किया जाएगा क्योंकि यह एक बहुत बड़ी विरासत है जिसे हमें सजोकर रखना है। और हम राजस्थान राज्यस्तरीय का एक सम्मेलन भी रखेंगे। आपके समर्थन में रुस्तम खान मोयल लूणी, मकसूद खान तंवर चूरू, इस्माइल खान चायल भादरा, राजा मोयल फतेहपुर, अजीज खान चौहान चुरु, असलम खान चौहान राजगढ़, एडवोकेट साजिद खान चायल सरदारशहर, आमीन खां लाउणडा, आफताब चौहान सहारनपुर, निसार खान फतेहपुर, अब्दुल रहमान मोयल चुरु,सत्तार खान मोयल चूरू, इस्माइल खा पंवार फतेहपुर, जहीर खान मोयल बीकानेर, इस्माइल मोयल फतेहपुर, अल्ताफ खान मोयल,साबिर खान चायल गोगामेड़ी, मेजर खा जाटू ठेलासर, आदि ने आपको समर्थन और बधाई व खुशी का इजहार किया। मकसूद ख़ान बबलू ने सभी का आभार व्यक्त किया।