खेतड़ी में विकास के नाम पर जनता के साथ छलावा: ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
बागोर में सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने का आरोप, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी, ग्रामीणों ने कहा विधायक और अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद सड़क की गुणवत्ता पर नहीं हो रहा सुधार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र में विकास के नाम पर जनता के साथ छलावा किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई जा रही सड़कों में घटिया निर्माण सामग्री का मामला आए दिन देखने को मिल रहा है। उपखंड क्षेत्र में जगह-जगह ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं।अधिकारियों एवं ठेकेदारों की मिलीभगत से बनाई जा रही सड़कों पर जगह-जगह घटिया निर्माण सामग्री लगाने का ग्रामीण बार-बार आरोप लगा रहे हैं। फिर भी प्रशासन मौन है और इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।ऐसा ही एक मामला उपखंड क्षेत्र के बागोर में सामने आया है, जहां 45 लाख रुपये की लागत से 3 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। लेकिन ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में घटिया सामग्री लगाई जा रही है और सड़क बनने से पहले ही उखड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मोटाई 20 एमएम स्वीकृत है, लेकिन ठेकेदार द्वारा नाममात्र की सड़क बनाई जा रही है।ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले को लेकर विधायक और अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत कराया है, लेकिन सड़क की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और घटिया सामग्री का उपयोग न किया जाए।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क निर्माण में सुधार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करने के लिए तैयार हैं।इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, अजय चौधरी, संदीप चौधरी, नरेश कुमावत, हेमंत कुमावत, विनोद स्वामी, पवन नायक, मनोज नायक, कन्हैयालाल, नरेंद्र, तेजपाल, शक्ति सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।