झुंझुनूं जिले में नीट यूजी-2025 के लिए 18 सेंटर:5736 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, तैयारियां पूरी; सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद
झुंझुनूं जिले में नीट यूजी-2025 के लिए 18 सेंटर:5736 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, तैयारियां पूरी; सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद

झुंझुनूं : नीट यूजी 2025: जिले के 18 परीक्षा केन्द्रों पर 5736 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, 11 बजे से एंट्री, 2 से 5 बजे तक परीक्षा झुंझुनूं में नीट (NEET UG 2025) परीक्षा के लिए 18 सेंटर बनाए गए है। मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए ल आयोजित हो रही इस राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में जिले से कुल 5736 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड है। प्रशासन ने परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

cctv से नजर रखी जा रही है। पुरी जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। 11 से एंट्री शुरू कर गई। परीक्षा 2 बजे शुरू होगी। 2 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होगी।
कड़ी जांच प्रक्रिया और अनुशासन
परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। कई केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के पैरों में बंधे काले धागे तक उतरवाए गए और जूते चेक कराए गए। मोरारका कॉलेज के प्रिंसिपल सुरेन्द्र न्यौला ने बताया कि यहां चार स्तरों पर चेकिंग की जा रही है। सबसे पहले पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे हैं, उसके बाद केंद्र प्रभारी व निगरानी अधिकारी चेक कर रहे हैं। तीसरे चरण में फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन हो रहा है और अंत में रजिस्ट्रेशन रूम में फिर एक बार जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है।

मोरारका कॉलेज में दो ब्लॉक में परीक्षा
झुंझुनूं के मोरारका कॉलेज में दो ब्लॉक बनाए गए हैं। ए ब्लॉक में 480 परीक्षार्थी और बी ब्लॉक में 312 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 1:30 बजे तक एंट्री दी जा रही है और परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी। सभी केन्द्रों पर प्रवेश की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।
ग्रामीण क्षेत्रों को भी जोड़ा गया
जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों जैसे चिड़ावा, नवलगढ़, मुकुंदगढ़, रिजाणी, आबूसर और हेतमसर में भी परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। कुल 18 परीक्षा केन्द्रों में से 6 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, जिससे दूरदराज के छात्रों को भी सुविधा मिल सके।

सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद
परीक्षा की गोपनीयता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिला समन्वयक महेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि सभी केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और परीक्षा स्टाफ को पूर्व में प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रत्येक केन्द्र पर एक उप निरीक्षक या सहायक उप निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।
एसपी शरद चौधरी ने वीसी के माध्यम से सभी पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला मुख्यालय के 12 केन्द्रों पर पुलिस की मोबाइल पार्टियां तैनात की गई हैं, जबकि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, और अन्य संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट्स लगाए गए हैं। ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
शांति पूर्ण परीक्षा की उम्मीद
प्रशासन की सतर्कता और तैयारियों के चलते जिले में नीट यूजी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की पूरी उम्मीद है। सभी केंद्रों पर अनुशासन का पालन करवाने और किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए अधिकारी मुस्तैद हैं।