नीट यूजी 2025:पुलिस परीक्षा आयोजन के लिए मुस्तैद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिसकर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
नीट यूजी 2025:पुलिस परीक्षा आयोजन के लिए मुस्तैद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिसकर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

झुंझुनूं : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG-2025) के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन झुंझुनूं में पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने जिले में परीक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
इस ब्रीफिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, देवेन्द्र सिंह राजावत भी उपस्थित रहे।

जिले में 18 परीक्षा केंद्र स्थापित, प्रत्येक पर नोडल अधिकारी नियुक्त
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि नीट यूजी जैसी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापक सुरक्षा योजना बनाई गई है। जिले में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 12 केंद्र जिला मुख्यालय पर स्थित हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर उप निरीक्षक या सहायक उप निरीक्षक स्तर के एक अधिकारी को नोडल अधिकारी और पुलिस टीम लीडर के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट्स, मोबाइल पार्टियां भी तैनात
परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य भीड़भाड़ वाले संवेदनशील इलाकों में फिक्स पिकेट्स स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, जिला मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की मोबाइल पार्टियां भी लगातार गश्त करेंगी, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश, नकल पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एसपी शरद चौधरी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को परीक्षा केंद्रों पर पूरी सतर्कता बरतने, अनुशासन बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि से निपटने के लिए तत्पर रहने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता को हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा। नकल करवाने या कराने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे कृत्यों में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने का आग्रह
एसपी चौधरी ने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने या गलत सूचनाएं प्रसारित करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें।