हरी लकड़ियों से भरी पिकअप जब्त:दो तस्कर गिरफ्तार, बाकरा में वन विभाग ने दिखाई मुस्तैद
हरी लकड़ियों से भरी पिकअप जब्त:दो तस्कर गिरफ्तार, बाकरा में वन विभाग ने दिखाई मुस्तैद

झुंझुनूं : वन विभाग की टीम ने ग्राम बाकरा में कार्रवाई करते हुए खेजड़ी की हरी लकड़ियों से भरे एक पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। इस दौरान दो तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई उप वन संरक्षक उदाराम सिंयाल और सहायक वन संरक्षक हरेन्द्र भाकर के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुई। वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम देरवाला क्षेत्र से एक संदिग्ध पिकअप वाहन हरी लकड़ियों को भरकर हरियाणा की ओर रवाना हुआ है।
इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की टीम ने तत्काल हरकत में आते हुए ग्राम बाकरा में नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका गया और तलाशी ली गई। तलाशी में पाया गया कि वाहन में खेजड़ी की हरी और गीली लकड़ियां भारी मात्रा में लदी हुई थीं, जिन्हें अवैध रूप से पड़ोसी राज्य हरियाणा में ले जाया जा रहा था। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कृत्य न केवल वन अधिनियम का उल्लंघन है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता के लिए भी एक गंभीर खतरा है।
वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज, आरोपियों से पूछताछ जारी
वन विभाग ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 41 और 42 के तहत वाहन चालक और उसके एक साथी के खिलाफ वन अपराध का मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। वन विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इस अवैध लकड़ी व्यापार में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं और इस गिरोह का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है। इस कार्रवाई का नेतृत्व क्षेत्रीय वन अधिकारी संदीप लोयल ने किया। उनकी टीम में वनपाल सत्यवीर, जयवीर, दिनेश कुमार, सहायक वनपाल पिंकू कुमार, श भरत कुमार और सुनिल कुमार शामिल थे।
वन विभाग की अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी: उदाराम सिंयाल
उप वन संरक्षक उदाराम सिंयाल ने कहा कि वन विभाग हरी और गीली लकड़ियों के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रख रहा है। उन्होंने विशेष रूप से खेजड़ी जैसे महत्वपूर्ण वृक्षों के संरक्षण के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता दोहराई, जो शुष्क क्षेत्रों में जीवन का आधार हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जाएंगे और तस्करों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।