[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में सड़कों पर अतिक्रमण से यातायात प्रभावित:नगरपालिका ईओ का दावा- जल्द चलेगा अभियान, अवैध कब्जे हटेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में सड़कों पर अतिक्रमण से यातायात प्रभावित:नगरपालिका ईओ का दावा- जल्द चलेगा अभियान, अवैध कब्जे हटेंगे

चिड़ावा में सड़कों पर अतिक्रमण से यातायात प्रभावित:नगरपालिका ईओ का दावा- जल्द चलेगा अभियान, अवैध कब्जे हटेंगे

चिड़ावा : चिड़ावा शहर की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण ने आम नागरिकों का जीवन मुश्किल कर दिया है। पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। नगरपालिका प्रशासन को कई बार शिकायतें की गई हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थिति यह है कि पुलिस की गाड़ियां भी जाम में फंस जाती हैं। पुलिसकर्मियों को इन्हें निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। नगरपालिका ने पिछले एक साल से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है। इस कारण लोगों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है। रेहड़ी-ठेले भी आवागमन में बाधा बन रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे बार-बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। जगह-जगह अतिक्रमण से लोगों को परेशानी हो रही है। प्रशासन की उदासीनता से लोगों में नाराजगी है।

अतिक्रमण के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी। उन्होंने अतिक्रमणकारियों से स्वयं कब्जे हटाने का आग्रह किया है। मिल ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की योजना तैयार की जा रही है। जल्द ही अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।-रोहित मिल, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी 

Related Articles