खेतड़ी उप जिला अस्पताल में स्वास्थ्य समिति की बैठक:रात में भी मिलेगी लैब और एक्स-रे की सुविधा, रेडियोग्राफर की होगी नियुक्ति
खेतड़ी उप जिला अस्पताल में स्वास्थ्य समिति की बैठक:रात में भी मिलेगी लैब और एक्स-रे की सुविधा, रेडियोग्राफर की होगी नियुक्ति

खेतड़ी : खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। एडीएम अजय आर्य की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मरीजों को 24 घंटे बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने का निर्णय लिया गया। उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. अक्षय कुमार शर्मा ने बताया कि मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में अस्पताल के संचालन को बेहतर बनाने के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए। रात्रिकालीन आपातकालीन मरीजों की समस्याओं को देखते हुए लैब और एक्स-रे विभाग का रात में भी संचालन किया जाएगा। इसके लिए एक्स-रे विभाग में रेडियोग्राफर और एक वार्ड बॉय की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी।
बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। डायलिसिस मशीन के लिए तकनीशियन की नियुक्ति की जाएगी। अस्पताल के मुख्य द्वार पर लगे काउ कैचर की मरम्मत होगी। पानी की कमी को दूर करने के लिए कुंभाराम परियोजना की राइजिंग लाइन से कनेक्शन जोड़ा जाएगा। कार्यालय के खराब इन्वर्टर की मरम्मत होगी। अस्पताल में नए फर्नीचर की खरीद और साफ-सफाई के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
एडीएम अजय आर्य ने गर्मी के मौसम को देखते हुए अस्पताल में बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम मुकेश चौधरी, पूनम धर्मपाल गुर्जर, विजयपाल सैनी, अशोक दौचानिया, ओमप्रकाश वर्मा, पूजा, अजय सुरोलिया सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।