सादुलपुर में निर्माणाधीन मकान से गिरा मजदूर:मदद के अभाव में मौके पर दम तोड़ा, सुबह दिखा शव
सादुलपुर में निर्माणाधीन मकान से गिरा मजदूर:मदद के अभाव में मौके पर दम तोड़ा, सुबह दिखा शव

सादुलपुर : सादुलपुर के मोहता चौक के पास एक निर्माणाधीन आवासीय भवन में 3 मई की सुबह एक मजदूर का शव मिला। मृतक की पहचान बिहार निवासी रमेश के रूप में हुई। वह हिसार के एक ठेकेदार के अधीन काम करता था। रमेश के शरीर पर गिरने से हुई चोटों के निशान मिले हैं। माना जा रहा है कि रात के दौरान वह छत से नीचे गिर गया। मोहल्ले के लोगों ने सुबह उसे बेहोश अवस्था में देखा। जब उसे संभाला गया तो उसकी सांसें नहीं चल रही थीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मकान निर्माता और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को राजकीय उप जिला स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्युरी में भेज दिया। हिसार से ठेकेदार के पहुंचने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।