डाबला में परिवहन विभाग की कार्रवाई:6 ओवरलोड ट्रेलर जब्त, 10 वाहनों का चालान; 2.40 लाख का जुर्माना वसूला
डाबला में परिवहन विभाग की कार्रवाई:6 ओवरलोड ट्रेलर जब्त, 10 वाहनों का चालान; 2.40 लाख का जुर्माना वसूला

पाटन : पाटन के डाबला क्षेत्र में परिवहन विभाग ने शनिवार को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। विभाग ने नियम उल्लंघन करने वाले वाहनों से 2 लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। परिवहन निरीक्षक राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में डाबला क्षेत्र में वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान कई वाहनों में नियमों का उल्लंघन पाया गया। कुछ वाहन क्षमता से अधिक लोड किए गए थे। कई वाहनों में तिरपाल नहीं लगा था। कुछ वाहनों के पास टैक्स परमिट भी नहीं मिला। विभाग ने कार्रवाई करते हुए 10 वाहनों का चालान किया। इनमें से 6 ओवरलोड ट्रेलरों को जब्त कर डाबला थाने में रखा गया है। परिवहन निरीक्षक ने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर लगातार नजर रखी जाएगी। आगे भी नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।