एडीएम अजय आर्य ने किया राजकीय अजीत उपजिला अस्पताल का निरीक्षण, कार्यकारिणी की ली बैठक
एडीएम अजय आर्य ने किया राजकीय अजीत उपजिला अस्पताल का निरीक्षण, कार्यकारिणी की ली बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : राजकीय उप जिला अस्पताल खेतड़ी में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय आर्य की अध्यक्षता में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एक्स-रे विभाग व लेबोरेट्री में रात्रि कालीन पारी में स्टाफ की ड्यूटी लगाने, डायलिसिस कक्ष में तक्नीशियन की ड्यूटी लगाने, काऊ कैचर की रिपेयरिंग करवाने ,पानी की कमी के कारण जलदाय विभाग द्वारा राइजिंग लाइन से अस्पताल हेतु अलग से पानी का कनेक्शन करने व निविदा जारी कर एक प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा एक रेडियोग्राफर एवं एक वार्ड बॉय लगाने आदि मांगों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए । अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय आर्य ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व वार्डों का निरीक्षण कर अस्पताल प्रभारी डॉक्टर अक्षय कुमार को अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार करने संबंधित दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर पूनम धर्मपाल, उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, तहसीलदार सुनील कुमार, अस्पताल प्रभारी डॉक्टर अक्षय कुमार, पूजा कनिष्ठ लेखाकार, विजयपाल सैनी नर्सिंग ऑफिसर, अशोक कुमार दोचानिया, प्रभु राजोता, ओम प्रकाश वर्मा, रामनिवास सैनी सहित अनेक कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे है।