ओमप्रकाश चौबदार की स्मृति में शिक्षाविद् दायमा आदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित
ओमप्रकाश चौबदार की स्मृति में शिक्षाविद् दायमा आदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : स्व.ओमप्रकाश चौबदार की स्मृति में अलायंस क्लब नवलगढ के तत्वावधान में गायत्री मंदिर परिसर में हुए कार्यक्रम में आदर्श शिक्षक व समाजसेवी कृष्ण कुमार दायमा को आदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दयाशंकर जांगिड ने की। मुख्य अतिथि डॉ भास्कर बी रावल डूण्डलोद रहे। मुख्य वक्ता आदर्श पशु चिकित्सक व समाजसेवी डॉ राजेश यादव रहे। मंच पर अलायंस प्रांतपाल पंकज शाह, डॉ अनिल कमार शर्मा, पूर्व अंतराष्ट्रीय सचिव पूर्व मल्टीपल चेयरमैन मोहनलाल सैनी, पूर्व मल्टीपल चेयरमैन मोतीचंद मालू, इंजीनियर भंवरलाल जांगिड़, वरिष्ठ एडवोकेट ओमप्रकाश मिंतर व स्व. ओमप्रकाश चौबदार के भाई कैलाश चौबदार मौजूद रहे।
अतिथियों ने स्व ओमप्रकाश चौबदार की फोटो पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की। पीरामल दायमा ने ओमप्रकाश चौबदार का परिचय दिया। डॉ अनिल कमार शर्मा ने कृष्णकुमार दायमा के मानपत्र का वाचन किया। अतिथियों ने कृष्णकुमार दायमा का माला व साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, नारियल प्रेरणा पुंज प्रतीक चिन्ह मानपत्र व अंतराष्ट्रीय पिन भेंट कर सम्मान किया। मुख्य वक्ता डॉ राजेश यादव स्व ओमप्रकाश चौबदार के साथ बिताए दिनों को याद करते हुए कहा कि उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। वे आदर्श शिक्षक उर्जावान व्यक्तित्व के धनी हंसमुख व सेवाभावी थे। इसी प्रकार कृष्णकुमार दायमा भी उनके उनके समकक्ष है। उनके परिवार को उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढऩा चाहिए।
प्रोफेसर मोतीचंद मालू ने अपने उदबोधन मे कहा कि शिक्षक हमेशा सम्मानीय होते है। स्व. ओमप्रकाश की भांति कृष्णकुमार दायमा आदर्श शिक्षक प्रेरणा स्रोत है। वरिष्ठ एडवोकेट ओमप्रकाश मिंतर ने कहा कि दोनों आदर्श शिक्षकों से भावी पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका कृष्णकुमार दायमा परिवार से घनिष्ठ संबन्ध रहा है। इंजीनियर भंवरलाल जांगिड़ ने कहा कि एक आदर्श शिक्षक कृष्णकुमार दायमा का सम्मान प्रशंसनीय है। युवा पीढ़ी को इसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
मुख्य अतिथि डॉ भास्कर बी रावल ने कहा कि स्व ओमप्रकाश चौबदार शिक्षक व समाजसेवी थे। कृष्णकुमार दायमा भी गायत्री माता की कृपा से आचार्य श्रीराम शर्मा के पदचिंहो पर चलकर जनता की शिक्षा व अन्य सामाजिक कार्यो में सहयोग कर रहे है। अध्यक्षता करते हुये डॉ दयाशंकर जांगिड़ ने कहा कि ओमप्रकाश चौबदार जैसा कर्मठ, कर्तव्यशील, आदर्श अध्यापक बिरले ही मिलते है। हमारे क्लब का तथा सभी सरकारी काम उनके सहयोग से सम्पन्न होते थे। कृष्ण कुमार दायमा को सम्मानित कर हम लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हंै। कृष्णकुमार दायमा संस्कावान शिक्षा छात्रों को उपलब्ध करवा रहे है जो अनुकरणीय, अद्वितीय व प्रेरणादायक है। वे अन्य सामाजिक सरोकारो मे बढ चढकर भाग लेते है।
कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल इंजीनियर हरिराम, सीएल सैनी, ओमप्रकाश सैन, दीपचंद पंवार, मुरलीमनोहर चौबदार, जगदीश जांगिड़, पवन पारस, शीशराम डूडी, सेवा ज्योति के प्रशासनिक अधिकारी संजय शर्मा, केके डीडवानिया, सुहित पाडिया, फूलचन्द सैनी, प्रियंक चौखानी, शोयब लंगा, सीताराम वर्मा, वृक्षमित्र श्रवण जाखड़, सुरेश जांगिड़, रमाकांत सोनी, अखिलेश शर्मा, महेन्द्र सैनी, राजेश जैन, कमलकिशोर पंवार, मक्खन लाल चौबदार, तरूण मिंतर, उनके सुपुत्र सुधीर व योगेश आदि मौजूद रहे। संचालन पूर्व प्रांतीय सचिव पीरामल दायमा ने किया।