[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिले में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ 50-60 किमी प्रतिघंटे हवाओं की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिले में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ 50-60 किमी प्रतिघंटे हवाओं की चेतावनी

झुंझुनूं जिले के लिए 3 मई से 5 मई तक येलो अलर्ट भी जारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : जिले में देर रात तेज झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने झुंझुनूं जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज मेघगर्जन, वज्रपात और 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी की है। साथ ही, तीन मई से 5 मई तक येलो अलर्ट भी घोषित किया गया है। मौसम के इस बदले मिजाज के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ, लेकिन जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने रात्रि में तेज अंधड़ से हुए प्रारंभिक नुकसान का तुरंत आंकलन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों, सभी तहसीलदारों और एवीवीएनएल और जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Related Articles