[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूचना केंद्र में शाह जल मंदिर व जलकूप का लोकार्पण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सूचना केंद्र में शाह जल मंदिर व जलकूप का लोकार्पण

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने किया लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : जिला मुख्यालय के सूचना केंद्र परिसर में शुक्रवार को मदनलाल शाह एज्युकेशन सोसायटी की ओर से स्थापित शाह जल मंदिर और जलकूप का लोकार्पण जिला कलेक्टर रामावतार मीणा द्वारा किया गया। इस मौके पर सोसायटी के कोलकाता प्रवासी ट्रस्टी राकेश शाह, सोसायटी सचिव राजकुमार मोरवाल, पीआरओ हिमांशु सिंह तथा जेबी शाह गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. योगिता शर्मा आदि मौजूद थे। अतिथियों ने नारियल फोड़कर और नामकरण पट्टिका का अनावरण कर जल मंदिर का लोकार्पण किया। उद्योगपति राकेश शाह ने बताया कि उनका जन्म झुंझुनूं में हुआ है। उनके दादा एडवोकेट मदनलाल शाह ने झुंझुनूं के इसी कोर्ट में वकालत की। आज दादा स्व. मदनलाल शाह, दादी स्व. मालतीदेवी शाह और पिता स्व. घनश्यामदास शाह की प्रेरणा से उन्हें एक और मौका झुंझुनूं से जुड़ने का मौका मिला है। जिसके लिए वे सभी को शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं में पानी और नारी शिक्षा की महत्ती आवश्यकता है। हमारा परिवार और संस्था भी इसी दिशा में लगातार काम कर रही है। हम 42 सालों से गर्ल्स कॉलेज का संचालन कर नारी शिक्षा के संकल्प को पूरा कर रहे है। तो वहीं जलकूप और जल मंदिर का निर्माण करवाकर पीने के पानी सभी को मुहैया करवाने की दिशा में भी कदम बढाया है। इस जल मंदिर के निर्माण से ना केवल सूचना केंद्र, बल्कि कलेक्ट्रेट और न्यायालयों में आने वाले लोगों को इस भीषण गर्मी में पीने के लिए ठंडा पानी हर वक्त मिलेगा। इस मौके पर जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने भी प्रवासी राकेश शाह द्वारा करवाए गए कार्य को लेकर आभार जताया और कहा कि झुंझुनूं में प्रवासियों के सहयोग से काफी काम हो रहे है।

Related Articles