खेतड़ी के पपुरना में पेयजल संकट:दो हजार की आबादी में 10 दिन में एक बार सप्लाई, ग्रामीणों ने दी तालाबंदी की चेतावनी
खेतड़ी के पपुरना में पेयजल संकट:दो हजार की आबादी में 10 दिन में एक बार सप्लाई, ग्रामीणों ने दी तालाबंदी की चेतावनी

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के पपुरना में पेयजल संकट गहरा गया है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने बबाई जलदाय कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। पपुरना और करमाड़ी क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल की समस्या चल रही है। करमाड़ी की करीब दो हजार की आबादी को एक ही पानी की टंकी से सप्लाई दी जाती है। इससे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। हिरामल महाराज मौहल्ले में पहले से मौजूद पानी की लाइन ओवरलोड डंपरों के कारण टूट गई है। विभाग ने अब तक इसकी मरम्मत नहीं करवाई है।
राजपूत और मेघवाल मौहल्लों में नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है। विभाग की ओर से दस दिन में एक बार नाममात्र की सप्लाई की जाती है। ग्रामीणों ने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
प्रदर्शनकारियों ने पेयजल टंकी को चालू करने, क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को बदलने और बंद बोरवेल को चालू करने की मांग की है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे कार्यालय की तालाबंदी कर आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन में विष्णु नायक, रोहिताश, मनोज, विनोद सैनी, हंसराज, मनीराम, जतिन, विजय, आकाश, जितेंद्र, भवानी सिंह, जलदीप समेत कई ग्रामीण शामिल थे।