हज पर जाने से पहले किया आयोजन शहर के गणमान्य जनों ने दी दुआएं
दुआओं में आए आंसू सभी ने कहा मदीने वाले से मेरा सलाम कहना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित दादाबाड़ी में हज पर जाने वाले आरिफ खान दौलत खानी द्वारा एक आयोजन किया गया जिसमें शहर के गणमान्यजन नागरिकों ने फूल मालाओं से आपका अभिनंदन किया। आयोजन में पहुंचे आलीमो ने कहा हज पर जाने से पहले प्रोग्राम करना एक अच्छा विचार है। इससे आपको अपनी यात्रा को बेहतर ढंग से प्लान करने और अपने समय का सदुपयोग करने में मदद मिल सकती है।हज पर जाने से पहले आप हज की तैयारी: हज की प्रक्रिया और नियमों के बारे में जानकारी रखें। दस्तावेज़ तैयार करनाः पासपोर्ट, वीजा, और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ तैयार करना। स्वास्थ्य जांचः अपनी सेहत की जांच करवाना और आवश्यक टीकाकरण करवाना। अपनी यात्रा की व्यवस्था करना, जैसे कि उड़ान की बुकिंग और आवास की व्यवस्थाएं हज की यात्रा के लिए आध्यात्मिक तैयारी करना, जैसे कि नमाज़ और इबादत, दुआ करना। आपको हज पर जाने से पहले अपने प्रोग्राम को अच्छी तरह से प्लान करना चाहिए ताकि आपकी यात्रा सुचारु रूप से हो सके। आयोजन में पहुंचे विधायक हरलाल सहारण, रियाजत खान, आसिफ खान, डॉ एफ एच गोरी, हिदायत खान दिलावर खानी, हारून गोरी, जाकिर के के, करामत खान, निसार खान डी ओ, संजय खान घाघु, एडवोकेट यूनुस खान, उस्मान अंसारी, भवरु खान ठेकेदार, जब्बार खान, जावेद खान एडवोकेट, शकील दुर्रानी, अकरम खान, अनीस खान, डॉ अख्तर खान, महम्मुद खान के के, सोहेल डी के, सद्दाम हुसैन एडवोकेट, आदि मौजूद रहे और हज यात्रा के दौरान मक्का मदीना में जाकर देश दुनिया के लिए अमन चैन भाईचारे के लिए दुआएं की जाएगी। हज पर जा रहे हैं आरिफ खान दौलत खानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।