मजदूर दिवस मनाया गया ओर महत्व बताया गया अयूब खान
मजदूर दिवस मनाया गया ओर महत्व बताया गया अयूब खान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर मजदूर दिवस मनाया गया जलदाय कर्मचारी यूनियन के जिला अध्यक्ष अयूब खान ने कहा हर वर्ष भारत ही नहीं वरन पूरी दुनिया में 1 मई को मजदूर दिवस (Labour Day) मनाया जाता है। और विस्तार से बताते हुए कहा इसकी शुरुआत 1886 में अमेरिका से हुई, लेकिन धीरे-धीरे यह दुनिया के कई देशों में मनाया जाने लगा। यहां मजदूर दिवस का मतलब सिर्फ़ मजदूरों से नहीं बल्कि हर उस शख्स से है, जो नौकरी करता है। मजदूर दिवस का महत्व पूरी दुनिया के लिए खास है, क्योंकि इसके बाद से ही काम के घण्टे आठ होना शुरू हुवे, जिन्होंने पूरी दुनिया के नौकरी पेशा लोगों के जीवन को आसान बनाया और सभी कर्मचारीयों को आठ घण्टे काम का समय मिला। आपने कहा अमेरिका में मजदूर दिवस शुरू होने के 34 साल बाद, और 1 मई 1923 को भारत में भी मजदूर दिवस की शुरुआत हुई। भारत में पहली बार मजदूर दिवस चेन्नई में शुरू हुआ। लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया। इस बैठक को कई सारे संगठनों और सोशल पार्टी ने समर्थन दिया। आंदोलनों का नेतृत्व कम्युनिस्ट ताकतों ने किया। ओर आखिर 1 मई को ही हम मजदूर दिवस के रूप मे मनाते हैं? सभी मजदूरों ने पहलगाम में हुए आपकी हमले का विरोध करते हुए 2 मिनट का मोन रखकर मरतको को श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर संजय कुमार गुर्जर,पुष्कर दत्त शर्मा, महावीर सिंह, मूलाराम, रमेश कुमार ,और मजदूर संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।