लम्बोर बड़ी में गर्ल्स स्कूल को मर्ज करने का विरोध:ग्रामीण और बच्चे धरने पर बैठे, सीबीईओ को सौंपा ज्ञापन
लम्बोर बड़ी में गर्ल्स स्कूल को मर्ज करने का विरोध:ग्रामीण और बच्चे धरने पर बैठे, सीबीईओ को सौंपा ज्ञापन

सादुलपुर : सादुलपुर के गांव लम्बोर बड़ी में शहीद दुलीचंद फगेड़िया राजकीय गर्ल्स उच्च प्राथमिक स्कूल को राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में विलय करने का विरोध किया जा रहा है। इसे लेकर गुरुवार को ग्रामीण और बच्चे स्कूल के गेट पर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर सीबीईओ बबलेश शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर विलय के आदेश को रद्द करने की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया कि ये पंचायत का एकमात्र गर्ल्स स्कूल है। इसे बंद किए जाने से अभिभावकों में रोष है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि आदेश रद्द नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

सीबीईओ बबलेश शर्मा ने परीक्षा काल को देखते हुए बच्चों को धरने में न बिठाने की अपील की। ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्कूल में विलय किया जा रहा है, वो मौजूदा स्थान से लगभग 80 मीटर की दूरी पर स्थित है।