रुपए नहीं देने पर बेटे ने पिता की पिटाई की:डॉक्टरों ने सिर में लगाए सात टांके, सरसों बेचने से मिले थे डेढ़ लाख रुपए
रुपए नहीं देने पर बेटे ने पिता की पिटाई की:डॉक्टरों ने सिर में लगाए सात टांके, सरसों बेचने से मिले थे डेढ़ लाख रुपए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू में एक बेटे ने पैसों के लिए अपने पिता पर लाठियों से हमला कर दिया। उसने पिता के हाथ-पैर और सिर पर वार किए। घायल को दूसरे बेटे ने सरकारी डीबी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनके सिर में सात टांके लगाए। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 46 में रहने वाले चिरंजीलाल सैनी (55) ने बंटाई पर खेत में सरसों की फसल लगाई थी। उन्होंने फसल को डेढ़ लाख रुपए में बेचा था। चिरंजीलाल की पत्नी गांव गई हुई थी। इस दौरान उनका छोटा बेटा सुनील खेत में आया। उसने पिता से पैसे मांगे। चिरंजीलाल ने बताया कि उन्हें पहले बीज के लिए लिया गया कर्ज चुकाना है। इसलिए उन्होंने बेटे को पैसे देने से मना कर दिया।
इस पर सुनील ने गुस्से में आकर पिता पर लाठियों से हमला कर दिया। उसने पिता के हाथ-पैर और सिर पर वार किए। घायल चिरंजीलाल को उनके बड़े बेटे पवन ने सरकारी डीबी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनके सिर में सात टांके लगाए। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।