सुजानगढ़ में सर्वसमाज ने निकाली रैली:पहलगाम में आतंकी हमले का विरोध, लाडनूं बस स्टैंड तक किया मार्च
सुजानगढ़ में सर्वसमाज ने निकाली रैली:पहलगाम में आतंकी हमले का विरोध, लाडनूं बस स्टैंड तक किया मार्च

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में गुरुवार शाम को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में सर्वसमाज ने रैली निकाली। शहर के गांधी चौक पर लोगों ने एकत्रित होकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला लेकर जुलूस के रूप में लाडनूं बस स्टैंड तक मार्च किया। वहां पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में पार्षद इकबाल खान बबलू, हिमांशु भाटी, कमल दाधीच, गंगाधर लाखन, प्रेमप्रकाश प्रजापत, यूनुस खान, सिराज खान, शाहिद खान और पार्षद दीनदयाल पारीक सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।