राजगढ़ में शिक्षक संघ ने सौंपा 15 सूत्री मांगपत्र:तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले और NEP 2020 के क्रियान्वयन पर जताई चिंता
राजगढ़ में शिक्षक संघ ने सौंपा 15 सूत्री मांगपत्र:तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले और NEP 2020 के क्रियान्वयन पर जताई चिंता

सादुलपुर : राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा राजगढ़ ने मुख्यमंत्री और शिक्षा सचिव के नाम उपखंड अधिकारी को 15 सूत्री मांगपत्र सौंपा। जिला मंत्री वेदपाल मलिक ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं हुए हैं। संगठन ने इन अध्यापकों के लिए ट्रांसफर नीति बनाने की मांग की है।
संगठन के अध्यक्ष महेंद्र विंछ पूनिया ने NEP 2020 के मनमाने क्रियान्वयन का विरोध किया। उन्होंने 2007-2008 में नियुक्त शिक्षकों की वेतन विसंगति का तुरंत निवारण करने की मांग की। मंत्री संजय खीचड़ ने गैर शैक्षिक कार्यों से शैक्षिक स्टाफ को मुक्त करने और तृतीय श्रेणी की DPC तुरंत करने की मांग रखी।
कार्यक्रम में सभाध्यक्ष सुरेश नायक, अनिल झाझड़िया, नवीन प्रजापत समेत कई शिक्षक मौजूद रहे। मजदूर दिवस के अवसर पर दिवंगत मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही भविष्य में मजदूरों के प्रति एकजुटता और समर्थन का संकल्प लिया गया।